Scorpio n vs Scorpio classic इन दोनों के बीच में इतने खतरनाक कंपीटीशन हो सकता हा देखने से नहीं लगता।
स्कॉर्पियो एंड में हमें टोटल 34 वेरिएंट्स मिलते हैं और स्कॉर्पियो क्लासिक में 4 वेरिएंट मिलते हैं।
स्कॉर्पियो एन की lowest model की बात करें तो NZ2 petrol MT 7 STR की प्राइस हमें 13.85 लाख तक और स्कॉर्पियो क्लासिक की lowest model की बात करें तो हमें 13.62 लाख में मिल जाती है।
स्कॉर्पियो एन की highest model हमे 24.54 लाख में और स्कॉर्पियो क्लैसिक की highest model 17.42 लाख तक जाती है।
स्कॉर्पियो एन हमें 2184 सीसी 4 सिलेंडर इनलाइन और स्कॉर्पियो क्लैसिक मैं भी 2184 सीसी 4 सिलेंडर इनलाइन ही मिलती हे ।
स्कॉर्पियो अन में हमें 172 bhp और 3500 rpm की मिलता है । स्कॉर्पियो क्लासिक में हमें 130bhp और 3750 rpm मिलता है ।
स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासीक NCAP रेटिंग में 5 स्टार है ।
लेकिन स्कॉर्पियो क्लासिक ने NCAP में अपनी गाड़ी टेस्ट नहीं करवाई है।
स्कॉर्पियो एन मे L – 4662 mm , W – 1917 mm , H – 1857 mm , GC – 187 mm देखनेको मिलता है।
स्कॉर्पियो क्लासिक में L – 4456 mm, W – 1820 mm , H – 1995mm , GC – 209 mm देखनेको मिलता है।